Realme 10 Pro 5G Review-आपको खरीदना चाहिए या नहीं Full Details

आज कल के इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में हमें मोबाइल की जरूरत कितनी जयादा बढ़ गयी है ये आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता इसीलिए आज हम एक धासु फ़ोन के बारे में बताने जा रहा हु जिसका नाम Realme 10 Pro 5G है। इसकी features और specifications आपका दिल जित लेंगे। ये आपके लिए क्यों बेस्ट है ,आपको क्यों ये फ़ोन खरीदना चाहिए ? तो आईये इसी के बारे में बात करते है।

Realme 10 Pro 5G Review

Realme 11 Pro 5G-Review Buy Aur Not 👉👉Click Here

1.Realme 10 Pro 5G Review: Price in India

मोबाइल की details जानने से पहले इसकी price के बारे में जान लेते है। Realme 10 Pro 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसका price अभी Flipkart पर 18999 /- 6 Gb और 128 Gb वेरिएंट वाला और 19999 /- पर 8 Gb ,128 Gb वेरिएंट उपलब्ध है

 

2.Realme 10 Pro 5G Review : Design

Realme 10 Pro 5G इस साल मिड रेंज में धासु दिखने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन में से एक है। फोन तीन कलर में उपलब्थ है जिसमें हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू शामिल हैं। इसमें एक यूनिक पैटर्न दिया गया है इसका पिछला हिस्सा प्लास्टिक बैक के खुबसूरत लुक के साथ आता है । इसके बेजेल्स काफी पलते और काफी अच्छी हैं और डिस्प्ले में पंच होल वाला फेसिंग कैमरा मिलता है जो देखने में काफी अच्छी लगती है। देखने में फोन काफी स्टाइलिश लगता है और ये प्रीमियम लुक भी देता है। इसके side में पावर बटन और साथ ही वॉल्यूम बटन देखने को मिलते हैं।

Realme 11 Pro 5G-Review Buy Aur Not 👉👉Click Here

3.Realme 10 Pro 5G Review : बॉक्स के अंदर क्या मिलता है 

Realme 10 Pro पीले रंग के गट्टे के बॉक्स में आता है, जिस पर आगे फ़ोन का नाम और पिछली तरफ कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशनों के साथ अन्य डिटेल मौजूद है। इस बॉक्स को खोलने पर आपको ये सभी विभिन चीज़ें मिलती है –

Realme 10 Pro स्मार्टफोन
सेफ्टी गाइड
USB टाइप-सी डाटा केबल
प्रोटेक्टिव केस
क्विक गाइड
33W का अडैप्टर
सिम इजेक्टर टूल

4.Realme 10 Pro 5G Review : Specifications & Features

  • 6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 17.07 cm (6.72 inch) Full HD+ Display
  • 108MP + 2MP | 16MP Front Camera
  • 5000 mAh Battery
  • Qualcomm Snapdragon 695 5G Processor

 

5.Realme 10 Pro 5G Review : Performance & Software

हम जानेंगे Realme 10 Pro के परफॉर्मेंस की, इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G Processor चिप मिलता है. ये काफी पावरफुल टेस्टेड प्रोसेसर है। इसकी डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 Hz का है ,ये स्पेशल गेमिंग लवर को जयादा पसंद आएगी क्युकी इस्पे लेग होने की संभावना बहुत काम होती है।गेम को इसमे वेरी हाई ग्राफिक्स पर मैक्सिमम फ्रेम रेट के साथ खेल सकते हैं. मेरे गेमिंग सेशंस में मुझे इसमें कोई लैग या मेजर फ्रेम ड्रॉप देखने को नहीं मिला। हा अगर इस्पे जयादा गेमिंग करे तो थोड़ा बहुत हिट और लेग होने की संभावना हो सकती है।

Realme 10 Pro एंड्रॉयड 13 पर बेस Realme UI 4.0 पर चलता है. इसका यूआई और सॉफ्टवेयर काफी क्लीन एंड ऑप्टिमाइज्ड है और मुझे इसकी एप्प ओपन होने की स्पीड काफी अच्छी लगी। इसको रिबूट होने का टाइम भी काफी स्पीड है। डिवाइस के साथ बहुत सारे एक्सटर्नल ऐप्स भी दिए गए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि आप इन्हें आसानी से अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

 

6.Realme 10 Pro 5G Review : Camara

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है। जहा पहले कंपनी तीन तीन और चार चार कैमरा के साथ मोबाइल बाजार में उतरा करती थी लेकिन अब 2 कैमरा वाला फ़ोन ही दिया जा रहा है मगर अब का मोबाइल पहले की तुलना में लाइट वेहट और परफोर्मेस में काफी कमल के आ रहे है। Realme 10 Pro 108 MP का कैमरा डेलाइट में काफी डिसेंट पिक्चर्स क्लिक करता है. पिक्चर्स काफी सुन्दर लगती है और कलर भी निखर कर आते हैं। यहां आपको बताना जरूरी है कि Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus में एक ही प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसका मतलब है यहां पर आपको प्रो प्लस वेरियंट वाले शॉट्स देखने को मिल रहे हैं। बस फर्क डिस्प्ले का मिलता है Pro Plus वाले में curved डिस्प्ले आते है। मेरा Suggesation यह है की अगर आप मिड रेंज का अच्छा कैमरा वाला फ़ोन ढूंढ रहे है तो ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट होगा।

 

7.Realme 10 Pro 5G Review : Battery

इस Realme 10 Pro 5G में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप गेमिंग करते हो तो ये फ़ोन आपको दिन भर की बैकप दे सकता है,अगर आप गेमिंग नहीं करते हो नॉरमर यूट्यूब,इंस्टाग्राम,फेसबुक उसे करते हो तो ये आपको डेढ़ दिन का बैकप दे सकता है। मेरे इस्तेमाल के दौरान इसकी बैटरी 1 दिन तक आसनी से चल गई थी। चार्जिंग के लिए यहां पर 33W सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है, जो लगभाग आधे घंटे में 50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देता है। फुल चार्ज करने में करीब इसे 70 मिनट का समय लगता है।

इस पर सेफ चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। इस फीचर से 100 फीसदी बैटरी चार्ज होने के बाद फोन चार्जिंग लेना बंद कर देता है. इससे ओवर चार्जिंग नहीं होती है और बैटरी लाइफ अच्छी रहती है।

8.Realme 10 Pro 5G आपको खरीदना चाहिए या नहीं ?

मेरे हिसाब से ये फ़ोन उनलोगो को पसंद आएगी जिनको इंस्टाग्राम में वीडियो नार्मल गेमिंग खेलने का शोक हो। ये फ़ोन मिड रेंज में प्रीमियम लुक का फील कराती है क्युकी इसके बेज़्ज़ल्स काफी अच्छी है।

 

9.F&Q

1. Does Realme 10 Pro 5G have a headphone jack?

ans-हां इस फ़ोन पर हैडफ़ोन जैक 3.5mm का है

2.Is Realme 10 Pro 5G waterproof?

ans-जी नहीं ये वाटरफ्रूफ नहीं है इस पर IP रेटिंग नहीं है।

3.Where is Realme 10 Pro 5G fingerprint sensor?

ans-जी हां ,फिंगरप्रिंट सेंसर फ़ोन के बैक साइड में पावर बटन पर दिए हुवा है।

4.Does Realme 10 Pro 5G support 4k video?

ans-जी नहीं आप इस फ़ोन पर 4k वीडियो नहीं देख पाएंगे।

5.Does Realme 10 Pro heat up?

ans-आप अगर इस फ़ोन पर जयादा देर तक गेमिंग करते है तो ये हीट हो सकता है मगर थोड़ा देर रेस्ट देने के बाद फिर से ये नार्मल हो जाता है।

2 thoughts on “Realme 10 Pro 5G Review-आपको खरीदना चाहिए या नहीं Full Details”

Leave a comment