Srikanth Movie Review, Budget& Box Office Collection -ये मूवी आपको जीना सीखा देगी

बायोपिक मूवी तो बहुत सारी बानी है मगर आज जो मैने देख के आया है न वो एक अलग लेवल की बायोपिक थी। ये कहानी है श्रीकांत बुल्ला की जिन्होंने पेद्दा होने के बाद उसके पिता जमीन पे दफ़नाने जा रहे थे और आज वो एक मोटिवेशन की मिसाल है। इस मूवी को चार चाँद लगाया हमारे राजकुमार राव ने ,भाईसाब क्या एक्टिंग की है में तो खो गया था देखते देखते। तो जयादा वक़्त न लेते हुए इसकी रिव्यु कर लेते है।

Telegram Channel Link

Srikanth Movie Review

Silence 2 & Kaam Chalu Hai Movie Review

 

Srikanth Movie Budget

श्रीकांत मूवी की बजट लगभग 50 करोड़ बताई जा रही है। जिसमे इस मूवी ने अपने पहले दी लगभग 7 करोड़ की नेट कमाई हुयी है ,आज इस मूवी का दूसरा दिन है जब तक में ब्लॉग लिख रहा हु तब तक ये मूवी 4 -6 करोड़ रुपये नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है इस हिसाब से ये मूवी पुरे 2 दिन में लगभग 13 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। क्या लगता है आपको की ये मूवी सुपरहिट हो पायेगी।

Srikanth Movie Review

Silence 2 & Kaam Chalu Hai Movie Review

 

Srikanth Movie Review

आज मेने एक बहुत ही बेहतरीन मूवी देख के आयी जो काफी अच्छी है जिसका नाम श्रीकांत। जिसमे श्रीकांत बुल्ला के लाइफ जर्नी पर जो विजुअली इंपेयर्ड है।बट अपने लाइफ की कड़ी मेहनत और पैशन के दम पर ऐसी पोजीशन पर लाकर रखता है जिसके बारे में नॉर्मल इंसान सोच कर भी डर जाए। तो आई बात करते हैं राजकुमार राव श्रीकांत मूवी की जिसके निर्देशक तुषार हीरानंदानी जी है। मैं डायरेक्टली इस मूवी के दो सीन के बारे में बात करना चाहूंगा जो इंटरकनेक्ट है और जिसने मेरे अंदर खुशी और इमोशन का उबाल ला दिया था।दोनों सिन फर्स्ट हाफ में ही थे 1992 में पैदा हुए श्रीकांत के आंखों के बारे में जब उसके पिता को पता चलता है तो वह भरे दिल से अपने नवजात बेटे को जमीन में गाड़ने चला जाता है ,और नेक्स्ट सीन जब श्रीकांत नेशनल टीम के लिए सिलेक्ट होता है वह सीन भाई उस एक्टर जिसने पिता का रोल प्ले किया है मैं भी राजकुमार राव के आगे उनके परफॉर्मेंस को शायद ही कोई याद रखें लेकिन भाई वह दोनों सीन इतने बेहतरीन थे कि ई फेल्ट लाइक आई एम आल्सो द पार्ट ऑफ़ द मूवी एंड रियल हैट्स ऑफ तो था एक्टर वो जिसने पिता का रोले निभाया है। बाकी बात करें मूवी की तो ये सवा दो घंटे की मूवी है जो दो पार्ट्स में डिवाइडेड है फर्स्ट हाफ जो बहुत ही बेहतरीन है जिसमें श्रीकांत के एजुकेशनल जर्नी दिखाई गई है और सेकंड हाफ जो थोड़ा स्लो है जहां श्रीकांत इंडस्ट्री लेवल पर उठकर कैसे काम करता है और ए पर्सनल लेवल पर कितने कनफ्लिक्ट आते हैं वह भी दिखाया गया है पर बात अगर एक्टिंग की करें तो वैसे तो सभी ने बहुत बढ़िया काम किया है बट आउटसाइड कर जाते हैं ओबवियसली राजकुमार राव 1 मिनट के लिए, एक पल के लिए भी नहीं लगता कि वह किसी तरह की एक्टिंग कर रहे हैं ब्रिलिएंट एक्टिंग के राजकुमार हैट्स ऑफ टू दिस मूवी। जिन्होंने इतने डेडीकेशन के साथ यह रोल निभाया है। म्यूजिक एंड BGM बहुत अच्छा है और ज्यादा गाने ना होने के कारण यह मूवी आपकोअपने स्टोरी के साथ बांधे रखती है। हालांकि सेकंड हाफ ई पर्सनली फिट लिटिल स्ट्रैची पर क्योंकि यह एक बायोपिक है और श्रीकांत बुल्ला के हर पहलू को दिखाना जरूरी था तो एस बायोपिक आई कैन गिव ए फुल मार्क्स।बट एंटरटेनमेंट फैक्टर मूवी को और छोटा किया जा सकता था।आराम से मूवी में इमोशन के साथ कॉमेडी को भी अच्छे से इंप्लीमेंट किया गया है जिस पर आपको हंसी भी आएगी और आप इमोशनल भी फील करोगे। बट एनीवेज आई होप कि यह मूवी चले क्योंकि इसमें सिर्फ इंटरटेनमेंट ही नहीं है इसमें मोटिवेशन है कि अगर आप कुछ करने की जिद रखते हो तो लिटरेरी कुछ भी आपके सपनों के आगे नहीं आ सकता।मूवी फैमिली फ्रेंडली है तो नो इश्यूज एट ऑल स्टोरी वाइस मेरे हिसाब से 3.5 स्टार तो इसके बनते ही है, बट राजकुमार राव के एक्टिंग के लिए हाफ स्टार और सो 4 आउट ऑफ 5 स्टार्स आईटी’एस ए गुड वॉच मूवी देखना जरूर बनता है। मिलेंगे अगले ब्लोगे में तब तक निचे मेरा टेलीग्राम चैनल का लिंक है जा के फॉलो करे, और भी उपडटेस और सीक्रेट वहाँ पर बताया जायेगा जैसे ही 1k पूरा होंगे,तब तब तक के लिए बाय।

Telegram Channel Link

Leave a comment