Adipurush Movie-पुब्लिक को पसंद आयी या नहीं जाने पूरी बात

पूरे भारत को आदिपुरुष मूवी की बेसबरी से इंतजार होगा।ये मूवी भारत के जनता को इसीलिए इंतजार हैं क्योंकी इस पर हिन्दू धर्म की आस्था और हमारे श्री दशरथ पुत्र राम की जीवन चरित्र तथा मां सीता की वनवास काल के बारे में आने वाले मुश्किल और जीवन सरल जी कर अधर्म पर धर्म की विजय के बारे में बताने की कोसीस की जायेगी। ये मूवी का सार रामायण से लिया गया है। तो ये फिल्म इतनी खास क्यू हैं, क्या ये हमारी आस्था को बनाए रखने में कामयाब हो पाएगी,क्या क्रिटिक्स को ये मूवी पसंद आएगी, आइए इसी के बारे में हम बातें करते हैं।

Adipurush Movie Review

1.Adipurush Movie Teaser Review

आदिपुरुष मूवी एक हाई बजट मूवी हैं जिसको डायरेक्ट ओम रावत कर रहे हैं। इसका ट्रेलर रिलीज होते ही लोग इस मूवी के बारे काफी ज्यादा बात करने लगे, इसकी ग्राफिक्स को लेकर काफी नेगेटिविटी फैली जिसके कारण मूवी रिलीज डेट को पोसपोंड कर दिया और इस मूवी की कमियों को पूरा किया गया।अब इसका टीजर दोबारा रिलीज किया जिसमे पब्लिक का रिव्यू मिक्स टाइप का आया हैं, कुछ लोग इसके ग्राफिक को अच्छा बता रहे है तो कुछ लोग अभी भी नाखुश है। मगर सही माने तो इस मूवी में पहले टीजर के मुकाबले दम तो है।

2. Adipurush Movie Cast & Director

आदिपुरुष मूवी की कास्ट की बात करे तो लिस्ट बहुत लम्बी हैं। मैन लीड एक्टर में हमारे चाहिते बाहुबली स्टार प्रभास जो भगवान श्री राम के किरदार में नजर आने वाले है। लीड एक्ट्रेस के तरफ से बॉलीवुड की शहजादी कृति सेनोन जो माता सीता के रोल में नजर आएंगे। लक्षण के किरदार को निभाने वाले अभिनेता सन्नी सिंह,भगवान हनुमान के किरदार निभाने वाले देवदत्त नेगे और रावण के किरदार में अभिनेता सैफ अली खान निभाने वाले है। और बहुत से समोर्टिग कास्ट जिन्हे नीचे लिस्ट दिया हैं। आदिपुरुष मूवी में इन लीड एक्ट्रेस ने कितना फीस चार्ज किया आइए नीचे इसके बारे में जानते है।

.Banner
T-Series Super Cassettes Industries Ltd.
Retrophiles Productions
.Genre
Drama
Mythological
.Producer
Bhushan Kumar
Krishan Kumar
Om Raut
Prasad Sutar
Rajesh Nair
.Star Cast
Prabhas … Adipurush
Saif Ali Khan … Lankesh
Kriti Sanon … Janaki
Devdatta Gajanan Nage … Lord Hanuman
Sunny Singh Nijjar … Laxman
Vatsal Sheth …

3.Adipurush Movie Budget & Actors Fees

आदिपुरुष मूवी जो रामायण के ऊपर सच्ची कहानी पर आधारित है। इस मूवी को डायरेक्ट ओम राउत ने किया है इसको लिखा भी ओम राउत सर ने ही हैं। इस मूवी की बजट लगभग 500 करोड़ बताया जा रहा है ये बॉलीवुड के तरफ सबसे ज्यादा हाई बजट मूवी बताया जा रहा हैं। आपको जान के आश्चर्य होगा कि इस मूवी में अभिनेताओं ने कितना फीस चार्ज किया हैं। इसमें बाहुबली सुपरस्टार प्रभास ने इस मूवी के लिए लगभग 150 करोड़,सैफ अली खान ने 12 करोड़ कृति सनोन ने 3 करोड़ सन्नी सिंह ने 1.5 करोड़ तथा हनुमान के रोल में देवदत नागे ने लगभग 85 लाख रुपए लिए है।

4.Adipurush Movie Release Date

आदिपुरुष मूवी रिलीज डेट को लेकर काफी फेर बदल किए गए। जब इसका पहला टीजर T-सीरीज पर रिलीज किया गया था तब डेट 12 जनवरी था मगर पब्लिक की पॉजिटिव रिव्यू न आने से इस पर जो कमियां थी उसको दूर करने के लिए 5-6 महीने का समय लिया गया और अब जब दोबारा दूसरा टीजर आया तब मूवी रिलीज डेट ऑफिसियल 16 जून को किया गया। जानिए इस मूवी में क्या अच्छा हैं और क्या नहीं।

 

5.Adipurush Movie Review

रामायण की चौपाई: मंगल भवन अमंगल हारी,राम सिया राम गाने ने सब दर्शको का मन मोह लेने वाला है। अब आदिपुरुष मूवी की कहानी क्या होनेवाला है आप सभी को क्या बताऊं, इसकी कहानी का अंदाजा तो है.ये भगवान श्री राम की कहानी रामायण हैं जिन्हे हिंदू धर्म से जुड़े हर एक व्यक्ति इन्हे बचपन से सुनता आ रहा हैं। इसमें कहानी पर कोई छेड़ छाड़ नही हो सकता मगर इसे दिखाया किस तरह से जाता है ये मायने रखता है,ओम राउत सर अपने ट्विटर अकाउंट से बता चुके हैं कि इस मूवी को बड़ी श्रद्धा से और लोगो को किसी प्रकार का ठेस न पहुंचे इसका ध्यान रखा गया है।

बात करे एक्टिंग की तो प्रभास राम के किरदार में एकदम जच रहे हैं और उनकी एक्टिंग तो बाहुबली में हमने देख ही लिया है। आदिपुरुष में भी प्रभास काफी अच्छी एक्टिंग करते दिखेंगे।हमे आशा है की ये राधे श्याम मूवी जैसा प्रभास ना होने वाला हो। इसकी डबिंग इस बार तो प्रभास नहीं कर रहे हैं इससे हिंदी फैन को राहत मिलने वाला है ट्रेलर में प्रभास की हिंदी डबिंग पर डायलॉग लोगो को काफी पसंद आ रहे हैं।मुझे सबसे ज्यादा रावन का किरदार का बेसबरी से इंतजार हैं क्योंकि सैफ अली खान की एक्टिंग तनाजी मूवी में देखने में काफी मजा आया आदिपुरुष मूवी में भी इसका किरदार देखने लायक होगा। माता सीता के किरदार भी काफी मुख्य होने वाला है। ज्यादा प्रभाव साली रोल पवनपुत्र हनुमान का होने वाला है।अब देखना यह है की देवदत इस किरदार पर कितना खरे उतरने वाले है।सवाल बहुत सारे होने वाले है मगर जवाब अब 16 जून को ही पता चलेगा।इसकी म्यूजिक की बात करे तो काफी अच्छी है लोगो को पसंद तो आ रही है।जय श्री राम जय श्री राम राजा राम सॉन्ग ने तो लोगो के बीच काफी जगह बना लिया है मगर ये काफी होगा दर्शको को सिनेमा घरों तक लाने में।VFX की बात करे तो मूवी का ट्रेलर आने के बाद भी लोगो को उतनी पसंद नहीं आई कुछ लोगो को पहले वाला टीजर से ज्यादा पसंद आया है और कुछ को भाया नही।अब 16 जून को सिनेमा घरों में इसका एक्जीक्यूशन कितना खरा उतरने वाला है ये तो उसी दिन पता चलेगा ।क्या ये बजट कवर कर पाएगा या नहीं या ब्लॉकबस्टर होगा ये तो पहले शो के बाद पता चलने वाला हैं। आगर ये ब्लॉग आप मूवी देखने के बाद पढ़ रहे है तो नीचे कॉमेंट में बताए ये मूवी आपको कैसी लगी। अब कुछ क्वेश्चन का आंसर नीचे दिए हुवे है जिन्हे लोगो द्वारा गूगल से पूछा गया हैं।

7.F&Q

1.Is Adipurush a 3D movie?

ans-देखिये ये 3D में है या नहीं ये कहना मुश्किल है क्युकी ये imax पर भी रिलीज़ हो रही है,बोला जाता है की imax पर मूवी 3D से भी अच्छा होता है।

2.Who plays Hanuman in Adipurush?

ans- इसका जवाब मेने कास्ट वाले पराग्रफ में बता दिया हु मगर फिर यहाँ भी बता देता हु उसका नाम देवदत्त नेगे है।

3.Is Adipurush a hit or flop?

ans-इसका जवाब तो मूवी रेलिस होने के बाद ही पता चलेगा।

Leave a comment