zee 5 पर दो नयी मोवी आयी है पहली Silence 2 और दूसरी Kaam Chalu Hai। एक मूवी तो सीकवल है Silence part one का ,जिसमे star cast
Manoj Bajpayee, ACP Avinash Verma
Silence 2 Review
मनोज बाजपेई स्टार और साइलेंस पार्ट 2 साइलेंस 2 एक सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री जॉन्र वाली फिल्म है जस्ट लाइक ए पार्ट वन। जो बेसिकली A रेटेड फिल्म है और ए रेटेड इसलिए है क्योंकि इसमें सबसे पहले तो गालियां बहुत सारी है और टॉपिक ही कुछ ऐसा है जो बच्चों के समझ के पार है। बाकी न्यूडिटी 0% है। अब बात अगर स्टोरी की करें तो एसीपी वर्मा एंड टीम को मिला है एक नया केस जिसमें भी पहले पार्ट की तरह हुआ है किसी का मर्डर और उसका इन्वेस्टिगेशन करके मर्डर को पकड़ना है। सिंपल बट सच बोलूं यार हम लोग इतना कुछ कंटेंट देखते आ रहे हैं ना, बड़े बजट की हाई-फाई कैमरा सेटअप वाली स्लो मोशन में एंट्री करते हीरो वाली तो यहां आपको सब कुछ एकदम सिंपल सा सेटअप लगेगा मानो आप टीवी सीरियल देख रहे हो वह भी आज से 10 साल पुराना।हर एक सीन पर आपको सीआईडी और क्राइम पेट्रोल वाली फिलिंग्स आएगी।कोई इन्नोवेटिव कट शॉट नहीं कोई इंपाक्टफुल डायलॉग नहीं कहीं पर भी आपको ऐसा फील नहीं होगा कि यार वह क्या सीन है।ये मूवी टेक्निकल एंड इवन इमोशनली बहुत ज्यादा स्ट्रांग हो सकता था ऐवेंंचुअली आपने एक A रेटेड फिल्म बनाई थी और आप ए रेटिंग तक गए ही नहीं, अगर चले जाते तो यह मूवी लोगों के इमोशन के साथ अच्छे से खेल जाती और कनेक्ट भी कर जाती।हालांकि इसमें बस लास्ट के 10 मिनट ही अच्छे थे ग्रिपिंग थे क्योंकि अल्टीमेटली वहां सस्पेंस खुलता है। बट अगेन यार ऐसा लगा मनो मैं सीआईडी का कोई ऐसा एपिसोड लगा दिया है जो ढाई घंटे का है बाकी यार टाइम है तो देखो खाते पीते देखा वाला सिस्टम है क्योंकि ग्रिप नहीं कर पाती है। बाकि मूवी में कुछ जयादा है नहीं बताने को और बहुत कुछ रिवील भी नहीं कर सकता तो मेरी तरफ से यह मूवी को 2.5 स्टार Out of 5.
Kaam Chalu Hai Movie Review
अगेन zee5 पर आई है राजपाल यादव की काम चालू है सबसे पहले तो चरण वंदन है राजपाल जी को, के वह अपने इस अवतार को आज तक छुपाए आ रहे थे। व्हाट एन एक्टिंग सरजी ,इस मूवी को देखने के बाद वह हर एक बंदा इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पायेगा जैसा फील यव मूवी ने कराया है। खासकर के वह जो एक बाप हो और अपने बच्चों के लिए जिसने सपने देख रखे हैं और जब वह एकदम से टूट जाए एक बाप की व्यथा को बहुत ही सरल तरीके से दिखाया गया है इस मूवी में राजपाल यादव जी ने जैसा किरदार निभाया है उनका यह अब तक का वन ऑफ द बेस्ट है। बेटी का मर जाना उसका इमोशन जिस तरह दिखाया है भाई मैं भी कई जगह अपनी आंखों को नम पाया हु। यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और सिर्फ एक घंटा 22 मिनट की मूवी है। मनोज पाटिल नाम का एक बंदा है जो महाराष्ट्र के सांगली शहर में रहता है और अपनी बेटी को क्रिकेटर बनना चाहता है उसके ऊपर बनी यह बायोपिक है। फिल्म के लास्ट में ओरिजिनल मनोज पाटिल को भी दिखाया गया है क्योंकि मूवी का रनटाइम बहुत क्रिस्प रखा गया है तो मूवी के शुरुआत में ही फिल्म अपनी स्टोरी लाइन को पकड़ लेती है और ख़त्म होने तक बाँधी भी रखती है। पर शुरू में प्लॉट को बिल्ड करने में थोड़ा टाइम जरूर लग गया इस मूवी को देखते देखते लिटरेरी पहले आधा घंटा फील होता है और हमवेट करते हैं कि कब एक्चुअल वह इंसिडेंट दिखाया जाएगा जिसके ऊपर यह पूरी मूवी बनी। राजपाल यादव ने जिस तरह अपनी एक्टिंग दिखाई है बाकी साइड कैरेक्टर उनके सामने बहुत ज्यादा फीके लग रहे थे।अकेला बंदा ही अकेले अपने राजपाल यादव ही पूरी मूवी अपने कंधे पर लेकर चले।मैं कहता हूं कि आप यह फिल्म जरूर देखो पूरी तरह साफ सुथरी फैमिली मूवी है मेरी तरफ से इस मूवी को 3 आउट ऑफ 5 स्टार्स। बाकि इस ब्लॉग को शेयर भी कर दो अच्छा लगा तो। और हमारा टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर लो वह पर आपको मूवी से रिलेटेड उपदटेस और सीक्रेट मिलेंगे।
Telegram Channel Link